चना तुलाई को लेकर विवाद बड़ी झाली लगाकर आधे चने वापस दिए

0
222

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में स्थित कृषि मंडी में चना तुलाई को लेकर मंडी प्रशासन और काश्तकार में विवाद हो गया और मौके पर दर्जनों कृषक इकट्ठे हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की सूचना मिलने पर शाहपुरा तहसीलदार नारायण लाल जीनगर मौके पर पहुंचे और समझाइस की जानकारी के अनुसार कृषक रामलाल सरकारी प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात चने की बोरीया लेकर पहुंचा लेकिन कृषि मंडी के प्रशासकों ने बड़ी झाली लगाकर आधे चने वापस कर दिए इस पर बवाल मच गया कृषकों ने आरोप लगाया कि सरकार ने साफ चने लेने के लिए कहा है और मंडी प्रशासक मनमानी करते हुए सरकारी नियमों को तोड़ मरोड़ कर दलालों से मिलकर मोटे नंबर की जाली लगा देते हैं ताकि कृषक परेशान होकर कम दाम में मंडी में बैठे दलालों को बेचान कर दे और सरकार की मंशा है कि कृषक को फायदा पहुंचाया जाए जीवन स्तर ऊंचा उठे लेकिन शाहपुरा मंडी में ऐसा नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।