गोशाला प्रबंधन को सौंपी 35200 रूपए की सहयोग राशि

0
68

हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब के स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को सतगुरु गोशाला में श्रमदान किया गया। संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने गौवंश की सेवा के लिए गोशाला प्रबंधन को 35 हजार 200 रुपए की सहयोग राशि सौंपी। संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि गौवंश का संवर्द्धन बेहद जरूरी है। इसमें सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। भटनेर किंग्स क्लब अपनी गौरवशाली संस्कृति को समृद्ध रखने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहाकि गाय सबसे पवित्र मानी जाती है। इसलिए गौसेवा का बड़ा महत्व है। अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि हनुमानगढ़ जिले में गौसेवा को लेकर लोगों में जागरूकता है। इसी का परिणाम है कि क्षेत्र में गोशालाओं की बड़ी तादाद है। सनातन धर्म में गौवंश की सेवा का महत्व है।

इसलिए भटनेर किंग्स क्लब अपने प्रकल्पों में गौसेवा को प्रमुखता से रखता रहा है। हर साल हम किसी गौशाला में जाकर गौवंश की सेवा में अपना अंशदान करते हैं। प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन के तहत रविवार को बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसमें हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, बीकानेर के विधायक जेठानंद अग्रवाल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां सहित अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। इसके बाद 12 अगस्त को नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सेमीनार होगा और 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा एवं नशा मुक्ति जागृति रैली निकाली जाएगी जो बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर भगत सिंह, भारत माता चौक होते हुए टाउन स्थित शहीद स्मारक पर विसर्जित होगी। कार्यक्रम में लेखराज गिरधर, कपिल गोयल, राज तिवाड़ी, प्रगट सिंह, आशीष सक्सेना, अजय असीजा, विशाल मुद्गिल, रवि दाधीच, राकेश मल्होत्रा, सचिन कौशिक, विनोद चोटिया, गणेश गिल्होत्रा, कपिल सहारण, गुरमंगत सिंह, सतविंद्र सिंह, आशीष गौतम, योगेश कुमावत, अजय शर्मा, लक्की सिंधी, राजीव अग्रवाल, हरमिंदर सिंह, ऋषि सुथार, हरि चारण आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।