संविदा कर्मियों ने दिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया ज्ञापन

0
196

संवाददाता भीलवाड़ा। एमएनजेवाई , एमएनडीवाई ,एवं भामाशाह डीईओ , एसएनसीयू , लैब टेक्नीशियन तमाम प्लेसमेंट के तहत लगाए हुए कार्मिकों को मेडिकल रिलीफ सोसायटी के तहत सीधे ही रखे जाने के लिए अशोक जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय शाहपुरा को यूनियन अध्यक्ष शुभम मालू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया | यूनियन अध्यक्ष शुभम मालू ने बताया कि जॉन डायरेक्टर अजमेर से लिखित आदेश प्राप्त होने के बावजूद मेडिकल रिलीफ सोसायटी द्वारा ने नहीं लिया जा रहा ! वर्तमान में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में कार्यरत सभी कार्मिक पिछले 7 , 8 वर्षों से कार्य कर रहे हैं जिनका वेतनमान बहुत न्यून होने के कारण अपने परिवार के पालन पोषण तथा आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है| साथ ही कोविड-19 की जांच डाटा एंट्री टीकाकरण में पंजीकरण एवं वेरिफिकेशन के कार्य संपादित करते हुए कई संविदा कर्मी कोविड पॉजिटिव हुए हैं| इस दौरान राज्य सरकार की कई भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा भी पूर्ण कर चुके हैं जिस कारण समस्त कार्मिकों सेवा से लगातार वंचित एवं आयु सीमा के आधार पर अपात्र हो रहे हैं | और साथ ही न्यूनतम वेतन बढ़ाने की मांग भी की है | अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में अनेक रणनीति बनाकर सरकार व प्रशासन को घेरेंगे| इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष शुभम मालू, विशाल घुसर, कालू गुर्जर ,बाबू खान सलीम खान रितिक दाधीच, सोनू बलाई,मीनाक्षी ,गणराज ,मनमोहन ,आदि संविदा कर्मी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।