बिना किसी भेदभाव के शहर में हो रहे निरन्तर विकास कार्य – गणेशराज बंसल

0
118

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नम्बर 53 व 60 की विभिन्न सड़कों के आरसीसी निर्माण कार्य का शुभारम्भ शुक्रवार को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद हेम सिंह, समाजसेवी रूपेन्द्र यादव, बलराम यादव, पार्षद निरंजन नायक, पार्षद रमजान, ओम सेैनी, गोविन्द ठेकेदार, प्रेम रावत, दीपक कुमार सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समाजसेवी रूपेन्द्र यादव ने बताया कि वार्ड 53 व 60 की विभिन्न सड़के टूटी हुई थी जिसके बारे में सभापति गणेशराज बंसल को अवगत करवाया गया जिसका तुरन्त प्रभाव से टेण्डर समपन्न करवाकर 17 लाख रूपये की लागत से वार्ड की विभिन्न सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि उक्त सड़कों के निर्माण से मौहल्लेवासियों व राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा बिना किसी भेदभाव के शहर में निरन्तर विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद का कार्य केवल निर्माण करवाना ही नही बल्कि उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना है जिसके लिए नगरपरिषद द्वारा औचक निरीक्षण करवाकर गुणवत्ता की जांच करवाई जा रही है। इस मौके पर भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।