नौगावा को ढीकोला ग्राम पंचायत मे रखने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

0
37

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर नौगावा को ढीकोला ग्राम पंचायत से हटाकर नई पंचायत करमड़ास में जोड़ने पर ग्राम वासियों द्वारा विरोध हटाया गया एवं उपखंड अधिकारी के नाम पर ज्ञापन भरत जयप्रकाश मीणा को सोपा जानकारी के अनुसार नौगांवा के ग्राम वासियों ने बताया कि नौगांवा को करमडास पंचायत में शामिल करने का विरोध है नौगावा से करमडास की कोई सड़क व रास्ता नही है लेकिन नौगावा करमडास के बीच केरोलाई तालाब व फोरेस्ट जंगलात है खूंखार वन्यजीवो का आतंक होने से कोई अकेला नही जा सकते है एवं पटवार हल्का अलग है जो पटवार भवन ढीकोला में है किसानो का लेन देन ढीकोला ग्रामसेवा सहकारी समिति में है खाद बीज भी वहीं से उपलब्ध होता है राजस्थान बडोदा ग्रामीण बैंक मे भी कई कि किसानों की केसीसी है पक्की डामर सड़क जिसकी दुरी 2.5 किलोमीटर है, ग्रामवासी की जमीने ढीकोला मे है आदि सुविधाएं को ध्यान में रखते हुए नौगावा को पुन:ढीकोला ग्राम पंचायत से जोड़ने की मांग की गई इस। मौके सुरेश गुर्जर अप्पू पटवारी भोजराज माली गणपत खटीक महावीर प्रसाद गोपाल गुर्जर हरजी गुर्जर मिश्रीलाल मदन माली हरफूल रामकिशन रामलाल पप्पू माली शंकर लाल गुर्जर परमेश्वर रामदयाल देवकिशन गुर्जर नारायण सिंह गोपाल सिंह मोहन सिंह कालू शर्मा कालू भील नाथू भील लादू भील फोरू गुर्जर गुर्जर कमला गीता अनोपी रामचंद्र गुर्जर आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।