पेंशनरों के जीपीएफ खातों की बकाया राशि के भुगतान हेतु संपर्क अभियान

0
111

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर महलों की चौक बालाजी की छतरी पर सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों के जीएफ एवं राज्य बीमा संबंधी जांच के लिए लोहिया एसोसिएट जोधपुर पिछले 21 वर्षों से प्रयासरत है जानकारी के अनुसार निर्मल वर्मा ने बताया कि लोहिया एसोसिएट जोधपुर के संचालक गोपी किशन लोहिया 25 दिसंबर 23 को आर्य समाज शाहपुरा में जीपीएफ को राज्य बीमा की जांच के लाभार्थियों से संपर्क हेतु उपस्थित हुए श्री लोहिया अब तक हजारों की संख्या में सेवानिवृत कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए सतत प्रयासरत है सेवानिवृत कर्मचारियों को लाखों रुपए की अधिकतम राशि दिलवाले जा चुकी है लोहिया जलदाय विभाग से सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशनर समाज के इसी कार्य के लिए सतत लगे हुए हैं लोहिया का आर्य समाज भवन शाहपुरा बालाजी की छतरी में रामस्नेही संप्रदाय व वीर शहीदों की भूमि में पेंशनर समाज में स्वागत किया निर्मल वर्मा ने बताया कि शाहपुरा के 318 सेवानिवृत कर्मचारियों को लोहिया एसोसिएट ने जीपीएफ खातों की जांच की ब्याज की गलत गणना व इंद्राज के अभाव में अनियमिताओं की संभावना की जांच कर लाखों रुपए की राशि प्राप्त कर लाभान्वित हुए हैं लोहिया ने संपर्क अभियान में उपस्थित विष्णु दत्त शर्मा, जगदीश श्रोत्रीय ,रामलाल माली, तेजेंद्र सिंह, कन्हैयालाल वर्मा ,निर्मल वर्मा ,सैयद शौकत अली ,चंद्र प्रकाश ओझा,कैलाश चंद्र आदि अ सेवा निवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।