निर्माण मजदूरों ने महंगाई के आधार पर वेतन बढ़ोतरी की मांग की 

0
161
जयपुर। 17 जून को जयपुर में राजस्थान निर्माण एवं जनरल मजदूर यूनियन की ओर से निर्माण मजदूरों का राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में राज्यभर से 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यूनियन के प्रदेश महामंत्री हरकेश बुगालिया ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी महीनों में 5 मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ये 5 मांगे है: महंगाई के आधार पर वेतन बढ़े और बेरोजगार निर्माण मजदूरों को रोजगार दिया जाए। भवन व अन्य संनिर्माण श्रमिक मंडल अर्थात् बोर्ड में सभी निर्माण मजदूरों का पंजीयन हों और बोर्ड की योजनाओं का समय पर लाभ मिलें। चूंकि कल्याण बोर्ड में रुपए नहीं होने के कारण निर्माण मजदूरों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । इसलिए सरकार द्वारा बोर्ड से ली गई 328 करोड़ की राशि को वापस लौटाया जाएं और शेष कलेक्शन की वसूली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं जिससे निर्माण मजदूरों को बोर्ड की स्कीमों का लाभ मिल सकें । निर्माण मजदूरों की लगने वाली चौखटियों को स्थाई कर छाया, पीने का पानी व शौचालय की व्यवस्था की जाएं जिससे निर्माण मजदूर इज्जत व सम्मान से काम के लिए खड़े हो सके। शीघ्र बकाया मजदूरी निकलवाने के लिए श्रम विभाग में जिला स्तर पर कम से कम दो श्रम निरीक्षक नियुक्त किए जाएं।
सम्मेलन को यूनियन के अध्यक्ष हनुमान फौजी, उपाध्यक्ष राजेश याज्ञिक, विश्राम चौधरी अध्यक्ष गिरधारीपुरा कमेटी, राजस्थान महिला कामगार यूनियन से रमावती चौधरी व बासना चक्रवती आदि ने संबोधित किया। यूनियन के सलाहकार गौरव लाडना ने कविता पाठ किया। सम्मेलन का संचालन यूनियन के कोषाध्यक्ष मोहित सैन ने किया।
राज्य कमेटी का हुआ चुनाव:- राज्य सम्मेलन में सर्वसहमति से राजस्थान निर्माण एवं जनरल मजदूर यूनियन की राज्य कमेटी का चुनाव किया गया । कमेटी में अध्यक्ष हनुमान फौजी , उपाध्यक्ष राजेश याज्ञिक, महामंत्री हरकेश बुगालिया , मंत्री सुधीर सरकार ,कोषाध्यक्ष मोहित सैन, प्रवक्ता  नंदकिशोर,  प्रचार मंत्री सीताराम सामरिया, संगठन मंत्री मनोहर लाल,  सह संगठन मंत्री परमानंद रैगर , उपसंरक्षक  प्रभु लाल , सांस्कृतिक मंत्री रोशन देवी का चयन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।