श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण: राष्ट्रीय स्वाभिमान की पुनर्प्रतिष्ठा

0
663

हनुमानगढ़। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण में समर्पण निधि के लिए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सेवाभारती के प्रांत संगठन मंत्री स्वरूपदान जी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक एव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि महाअभियान के जिला अभियान प्रमुख आशीष पारीक उपस्थित रहे। स्वरूपदान जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अब यह शुभ दिन आया है कि भगवान श्रीराम अपने मन्दिर में विराजेंगे।यह हिन्दू समाज के लिए बहुत भवनात्मक समय है।अभियान प्रमुख आशीष पारीक ने कहा कि यह राममन्दिर राष्ट्र के स्वाभिमान की पुनर्प्रतिष्ठा है ।यह राष्ट्र मन्दिर तभी बनेगा जब इस देश का हर व्यक्ति का इसमें योगदान हो।सबको यह लग्न चाहिए कि यह हमारा मन्दिर है।जीवन मे ऐसा अवसर बहुत कम बार आता है जिसका स्मरण हमेशा रहता है यह वही अवसर है।हम हर गांव के हर घर तक पहुंचे तभी यह अभियान सफल होगा । विषय धन का नही ,धन एक व्यक्ति दे सकता है परन्तु यह विषय हर व्यक्ति के आस्था और  इस कार्य से जुड़ने का है ।हमारी जिम्मेदारी है कि हम यह अवसर हर व्यक्ति को दे । इस मोके पर संघ जिला प्रचारक जसराज, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, सुभाष खिचड़, कुलदीप नरूका, दानाराम, भरत, सुरेन्द्र, सतपाल स्वामी, दलीप बेनीवाल, मुकेश सोनी, मदन नायक आदि मौजूद थें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।