कम्युनिटी एनिमल्स हेतु हो शेल्टर होम का निर्माण

0
128
हनुमानगढ़। टाउन स्थित पंचायत समिति में चल रहे स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र द्वारा स्वयंसेवी संगठनों व प्रशासन के मध्य संवाद कार्यक्रम में आज द ईगल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत सोनी के द्वारा राज्यमंत्री मुमताज मसीह को ज्ञापन सौंपा गया। प्रशांत सोनी ने ज्ञापन देते हुए बताया कि गलियों में बहुत कम्युनिटी एनिमल्स(स्ट्रीट डॉग्स) घूमते हैं जिनकी रहने की कोई व्यवस्था नहीं है और वह आए दिन वाहनों के नीचे आकर मर जाते हैं या कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उन्हें मार दिया जाता है और घायल पक्षियों के रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं है । हनुमानगढ़ में शेल्टर होम का निर्माण किया जाए व एक पशु चिकित्सक की व्यवस्था की जाए ताकि कम्युनिटी एनिमल्स को रहने के लिए आवास मिल सके और घायल पक्षियों का भी इलाज किया जा सके ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।