हनुमानगढ़। जिले के 23 से अधिक सामाजिक संगठनों ने सोमवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हनुमानगढ़ जंक्शन में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन के साथ नया प्रस्तावित अस्पताल का निर्माण प्रारम्भ करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले को माननीय विनोद कुमार के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज एवं हस्पताल की सौगात मिली। मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रारम्भ किया जा चुका है। जिसके लिये सम्पूर्ण जिला मुख्यमंत्री महोदय का हृदय से आभार व्यक्त करता है। गत एक माह से क्षेत्र कुछ लोग पूर्व में बने चिकित्सालय के बन्द होने की अफता कर आन्दोलन के माध्यम से क्षेत्र में अशान्ति का माहोल पैदा कर कर रहे हैं। हमारा कॉलेज के साथ बनने वाले प्रस्तावित हस्पताल की भी आपके कर कमलों से आधारशिला रखी जाये। इसका शीघ्र निर्माण पूरा कर जनशन क्षेत्र को चिकित्साओ का लाभ देते हुए पूरे जिले को गंभीर ईलाज के लिए दूर न जाना पड़े तथा टाउन की जनता को भी आश्वस्त किया जाये कि पूर्व में पल रहा सरकारी हस्पताल पूर्व की भांति क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सेवा देता रहेगा। ताकि बेवजह पल रहे आन्दोलन विराम लगे तथा कुछ स्वार्थी लोग इस माध्यम से आपकी राजनीतिक रोटिया सेकनी बन्द करें। हमें पूर्ण विश्वास है कि मेडिकल कॉलेज के साथ बनने वाला चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जीत हो एवं पर्यावरणीय आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इस मौके पर हनुमानगढ़ विकास मंच संस्था, जिला गौशाला सेवा समिति, सिंधी काच्छी समाज संस्था, व्यापार संघ, व्यापार मण्डल, फुडग्रेन व्यापार मण्डल, श्रीनवदुर्गा युवा सेवा समिति, पूज्य पंचायत सिंधी समाज, खाद्य व्यापार संघ, गुरूद्वारा गुरूनानक देव जी, राजस्थान पेंशनर समाज, हनुमानगढ़ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, किरयाणा एसोसिएशन, क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन, जनरल मर्चेन्टस एसोसिएशन, केजीएन शिक्षण संस्थान, तरखान रामगढिया समाज समिति, मुस्लिम समुदाय सुधार संस्था, सब्जी मण्डी आढतिया यूनियन, हलवाई युनियन, आदिवासी मीणा समाज, सुचना का अधिकार जागृति संस्था, न्यू सिविल लाईन वैलफेयर सोसायटी सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।