कुंड गेट विद्यालय में शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में पौधारोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण

0
230

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा में आज एडीजे सुनील कुमार ओझा, एसीजेएम विनीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत की उपस्थिति में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में पौधारोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण किया । इस अवसर पर विद्वान न्यायधीश सुनील कुमार ओझा ने कहा कि आज प्रकृति संरक्षण दिवस भी है । शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में विद्यालय में किए गए पौधारोपण एक सराहनीय पहल है । प्रकृति हमें सब कुछ देती है और निशुल्क देती है हमें प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए । वर्तमान समय में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना समय की आवश्यकता है । पौधे हमें निशुल्क ऑक्सीजन देते हैं, फल देते हैं, छाया देते हैं और मनुष्य का जीवन भर साथ निभाते हैं । महाभारत में कहा गया है कि एक पुत्र सौ वृक्षों के समान है । हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को हरी-भरी बनानी चाहिए । भारतीय परंपरा में पौधों को पूजनीय माना गया है तथा यह पौधारोपण का अभियान मानसून सत्र में निरंतर जारी रहना चाहिए । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पीसीसी मेंबर राजकुमार बेरवा,जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश बेरवा, एसीबीईओ जब्बार मोहम्मद देशवाली, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भानु प्रताप सिंह राणावत,अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, पार्षद इशाक मोहम्मद, हामिद खां कायमखानी, सतीश घूसर, समाजसेवी अखिल व्यास, सूर्य प्रकाश ओझा, एसएमसी सदस्य राजेश पारीक, पुखराज जोशी, फारूक मोहम्मद डायर, एडवोकेट दीपक पारीक, तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव वसीम खान, पीएलवी अभय गुर्जर, रमेश घूसर, सुरेश घूसर, अनिल बघेरवाल, सत्यनारायण खटीक, संचिना कला संस्थान के रामप्रसाद पारीक, अध्यापिका सुधा पारीक, वर्षा व्यास, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, भगवान लाल गोस्वामी सहित कई गणमान्य लोगों ने आज विद्यालय में पौधारोपण किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवी लाल बेरवा ने बताया कि आज शाहपुरा के क्रांतिकारी बारहठ परिवार, स्वतंत्रा सेनानी लक्ष्मी दत्त कांटिया, रमेश चंद्र ओझा, लादूराम व्यास, श्रीमती उमा व्यास, एवं शहीदों की स्मृति में कदम, नींबू, आंवला, अमरूद, अनार, चंपा, जामुन, शीशम, गुलमोहर जैसे कई फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए । पौधारोपण के समय उपस्थित जज साहब पुलिस उपाधीक्षक जिला परिवहन अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष सेक्रेटरी द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधों का भी अवलोकन किया और विद्यालय के पौधारोपण कार्य की सराहना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।