निर्माण कमेटी अध्यक्ष ने तकनीकी अधिकारियों के साथ किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण

365
ठेकेदार को दिए क्वालिटी मेंटेन रखने के निर्देश
हनुमानगढ़।राजीव चोंक के समीप करवाये जा रहे नाला निर्माण कार्य का नगरपरिषद निर्माण कमेटी अध्यक्ष सुमित रिणवा द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान  निर्माण कमेटी अध्यक्ष सुमित रिणवा ने ठेकेदार को नाला निर्माण मे क्वालिटी को मेंटेन रखते हुए शटरिंग सही तरीके से करने के निर्देश दिए।रिणवा ने कहा कि शहर के सौन्दर्यकरण व विकास के लिए नगरपरिषद द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यो में क्वालिटी  से समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा।उन्होंने बताया कि नाला निर्माण कार्य होने से बारिश के पानी की निकासी सही तरीके से हो सकेगी।उन्होंने आमजन व दुकानदारों से निर्माण कार्य मे किसी भी तरह की शिकायत होने पर तुरंत प्रभाव से जानकारी देने का आह्वान किया। इस दौरान सहायक अभियंता वेद सहारण, कनिष्ठ अभियंता प्रेमदास नायक आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।