ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन

300

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेडा क्षेत्र के मेंघरास ग्राम पंचायत में सोमवार को सरपंच सांवर मल सेन की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई। ओर साथ ही जीपीडीपी की ग्राम सभा भी हुई। ग्राम विकास अधिकारी हरि सिंह ने बताया कि मींटिंग में राजस्व गांव मेंघरास व सादास में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन व दोनों राजस्व ग्रामों में किया गया। ओर प्रत्येक समिति में सदस्यों की कार्यकारिणी बनाकर जिम्मेदारी दी गई। ग्राम सभा में विकास से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए। वह ग्राम सभा में उपस्थित ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र में विकास के कार्यों के प्रस्ताव जुड़वाये गए। बैठक में उप सरपंच घीसी देवी गुर्जर व समस्त वार्ड पंच पंचायत सहायक मुकेश शर्मा रामकुवार रेगर सांवर मल कुम्हार सिताराम कुमावत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शारदा देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।