जिला स्तरीय आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर समिति का गठन किया

0
128

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के आर्किटेक्ट और इंजीनियर ने संयुक्त रूप से एक जिला स्तरीय आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर समिति का गठन किया, जिसका शपथ ग्रहण समारोह जंक्शन के नारंग होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद एक्स एन सुभाष बंसल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद एटीपी सुनील सिंगाठिया थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि इस समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को समिति के अधिकृत सदस्यों और विशेषज्ञों द्वारा निर्माण कला एवं इंटीरियर डिजाइनिंग की नवीनतम तकनीकों के बारे में जागरूक किया जा सके इन कार्यों में प्रवीणता और श्रेष्ठता लाने हेतु आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर के रोल का महत्व और लाभों की जानकारी प्रदान करना है।

नवगठित समिति में सर्वसम्मति से जरनैल सिंह सैनी को अध्यक्ष, शिवानी जिंदल को उपाध्यक्ष, वीरेंद्र पाल सिंह को सचिव ,अनुराग स्वामी को कोषाध्यक्ष ओर रामकुमार को डायरेक्टर नियुक्त किया गया। सभी समिति के पदाधिकारियों सहित कुल 24 सदस्य बनाए गए जिन्हें अतिथियों द्वारा पद की गरिमा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवं सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा, शुभम कत्याल, हरीश वर्मा, परशुराम पंडित, ओमप्रकाश विश्नोई, विवेक कामरा, सुरेंद्र कुमार, अंग्रेज सिंह, नसीम अहमद, जगमीत सिंह, आनंद, जितेंद्र छापोला, राजदीप सोनी, रवि प्रकाश माहेश्वरी, गोपाल कुमार, हिमांशु जोशी, शुभम गर्ग ,योगेंद्र सिंह, मनीषा सेठी सहित हनुमानगढ़ जिले की सभी तहसीलों के मुख्य आर्किटेक्ट और इंजीनियर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।