श्री मांगटदेव माला जी महाराज व देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

0
449

एमपी मीणा- शाहपुरा श्री मांगट देव माला जी मुख्य धाम बड़ा खेड़ा मंदिर पर गर्भ ग्रह में श्री मांगट जी महाराज एवं श्री देवनारायण भगवान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। साथ ही मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित हुआ पांच दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति की गई।यज्ञ में 61 जोड़े बैठे। मंदिर पर मुख्य कलश के लाभार्थी देवराज जैन साम्भरण कलश के लाभार्थी किशोर सिंह किशोर सिंह लबूरी तोरण कलश के लाभार्थी धर्मेंद्र सिंह पंवार गर्भ ग्रह में कलश के लाभार्थी बाबूलाल स्यावता टोंक ध्वज के लाभार्थी भंवरलाल कंपाउंडर मूर्ति के लाभार्थी रामसिंह बाघमाल मूर्ति स्थापना के लाभार्थी रतन सिंह करणोत यज्ञ हवन के मुख्य यजमान लाभार्थी देवराज जैन नव कुंडी यज्ञ में अन्य कुंडों के लाभार्थी क्रमशः मिट्ठू सिंह पवार बड़ा खेड़ा बसंत सिंह चौहान बड़ा खेड़ा किशोर सिंह पवार लबूरी किशन लाल प्रधानाध्यापक सरसिया गोपी सरपंच तिलोरा मोट सिंह पंवार बड़ा खेड़ा गौतम चंद जैन बड़ा खेड़ा श्री सूबेदार किशन सिंह बड़ा खेड़ा एवं महिला कलश के मुख्य लाभार्थी देवराज जैन रहे । हजारों व्यक्तियों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ । इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। सभी कार्यों में श्री मांगट देव विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्र के सभी लोग कंधे से कंधा मिला कर सहयोगी बने । कार्यक्रम में जहाजपुर हाडोती नगर चला अजमेर कोटा बूंदी एवं समस्त मेडी भालिया क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए उपरोक्त जानकारी समिति अध्यक्ष देवराज जैन ने दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।