गौरी शंकर मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई

0
140
हनुमानगढ़। शुक्रवार राम दशमी के दिन श्री गौशाला समिति “हनुमानगढ़ टाउन के प्रांगण में पडित लखन शास्त्री के सान्धिय में पाच शास्त्रीयो के द्वारा श्री गोरीशंकर मन्दिर शिव परिवार सहित गौरी शंकर मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मुख्य यजमान तुलछाराम भाट व उनके परिवार, पवन खदरिया, मनोज गोयल, राधेराम काजला के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर साधुराम सिंगला, विजय रौता, भूषण जिन्दल, सहदेव अजीतपुरिया, चम्पालाल बसल, रमेश जुनेजा, अशोक खुराना, सुशील मिश्रा, लुणकरण पारीक, विकास गोयल व बहुत से गौसवको ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। अध्यक्ष मनोहरलाल बसंल के द्वारा आए हुए सभी व्यापारी भाईयो व गौसवको का आभार व्यक्त किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।