श्री गणेश जी की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना से की गई

0
59

हनुमानगढ़। टाऊन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के दुसरे दिन की शुरुआत श्री गणेश जी की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना से की गई, आरती गुड़ खाण्ड एसोसिएशन  के सदस्यो के द्वारा कि गई । आरती के बाद कैलाश विजय,रावण नन्दीगण संवाद,रावण वैदवति संवाद,दशरथ दरबार व श्रवण का दृश्य,श्रवण द्वारा माता पिता को तीर्थ यात्रा, दशरथ द्वारा श्रवण का वध,श्रवण का विलाप का मार्मिक दृश्य, दशरथ को माता पिता द्वारा श्राप, दिखाया गया। श्रवण का नाटक बहुत ही मार्मिक दृश्य था,दर्शको ने बहुत ही ध्यान पूर्वक इसे देखा । समिति सचिव दिनेश तलवाड़ीया ने बताया कि रामलीला समिति द्वारा सदैव एक नये ढंग से कुछ नया दिखाने कि लालसा रहती है,जिससे कि मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम का जीवन लोगो को रामलीला के माध्यम से दिखाया जाये ताकि लोग रामायण से जीवन का सार सीख सके ।

श्रीराम लीला में इस वर्ष पुराने व मंझे हुए  कलाकरो द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है, शंकर भगवान कि भूमिका में सुरेन्द्र बैनीवाल, वैदवति कि भूमिका में राकेश कुमार,रावण कि भूमिका में संदीप बंसल,दशरथ की भूमिका में मुकेश स्वामी,नंदी की भूमिका में बबलु शर्मा,विष्णु की भूमिका में ओम स्वामी व श्रवण कि भूमिका में उपडारेक्टर अशोक मिढ़ा ने बहुत सुन्दर ढग से कला का मंचन किया,उन्होने बताया पिछले 63 वर्षाे से श्रीरामलीला समिति द्वारा श्रीरामलीला रंगमंच पर श्रीरामलीला का मंचन मंजे हुये कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, रामलीला का निर्देशक प्रेमरतन पारीक,अशोक मिढ़ा के नेतृत्त्व में खेली जा रही है समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी एक चॉदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी-देवताओ कि झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 15  दिनो तक सभी देवी देवताओं के होगा और वही सिक्का लक्क्ी ड्रा के द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को रात्रि के 11.15  बजे श्री रामजी के हाथों से निकाला जायेगा और जिसके भाग्य में सिक्का आयेगा भगवान श्रीराम उसे यह सिक्के अपने हाथों से देगे ।

आज  रामलीला में गुड़ खाण्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी लाल अरोड़ा, सहसचिव वीरेन्द्र सारस्वत, कोषाध्यक्ष प्रदीप गाड़िया,सजन बंसल डीगवाल, राधेश्याम लखिसरानी, रमेश चुघ, बिहारी जिन्दल,रामा सराफ,भंवर लाल जिन्दल को समिति के सरक्षंक बालकृष्णत गोल्याण,सचिव दिनेश तलवाड़ीया,उपाध्यक्ष सज्जन बंसल,स्टेज व्यवस्था प्रभारी सुन्दर बंसल,सुरेन्द्र तलवाड़ीया, बालकिशन खदरीया,पवन खदरीया,सतिष गर्ग कोषाध्यक्ष,तिलक सुधाकर द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में हनुमान जी का घोटना दिया गया । आज राम लीला में भारी संख्या में श्रदालु दर्शक राम लीला देखने पहुचे । रामलीला ग्राउड कि व्यवस्था दीनदयाल टिब्बीवाला व सनातन धर्म महावीर दल के कैप्टन सोनू बंसल व दल के स्वयसेवको ने सम्भाल रखी है । मंच का संचालन मंच सचिव प्रहलाद गुप्ता द्वारा किया जा रहा है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।