नवदुर्गा माता की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना की गई

0
70

हनुमानगढ़। टाऊन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के चौदहवें  दिन की शुरुआत नवदुर्गा माता की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना की गई ।  विधिवत पुजा अर्चना अग्रोहा विकास ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा की गई। आरती व झांकी के पश्चात कुम्भकरण,मेघनाथ,अहिरावण के मध्य राम लक्षमण का युद्व दिखाया गया, समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी एक 100 ग्राम चांदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी देवताओं की झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 16 दिनों तक सभी देवी देवताओं के तिलक होगा ।

यही सिक्का लॉटरी के द्वारा13 अक्टूबर 2024 को रात्रि 11.15 बजे श्री राम जी के हाथों से ड्रा द्वारा निकाला जाएगा जिसके भाग्य में यह सिक्का आएगा भगवान श्रीराम उसे अपने हाथों से देंगे । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल,सरंक्षक बालकिशन गोल्याण,सचिव पवन खदरीया,कोषाध्यक्ष सतीष गर्ग, उपाध्यक्ष सजन बंसल,पवन खदरिया, चांद रतन खदरिया, दीनदयाल मालपानी,सुरेन्द्र तलवाड़ीया,डारेक्टर प्रेम पारीक,उपडारेक्टर अशोक मिढ़ा व बहादुर सिंह चौहान,स्टेज व्यवस्था सुन्दर बंसल व हेमन्त शर्मा,ं मंच सेक्रेटरी प्रहलाद गुप्ता, प्रेम गोयल, बाल किशन खदरिया अन्य गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।