कांग्रेस का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर संपन्न हुआ

0
139

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के सिंधी धर्मशाला मेंअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर शाहपुरा जिले में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सी.बी.यादव ने देश में वैचारिक संघर्ष को पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया।शिविर प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत एवं दशरथ मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व कौशल को विकसित करके दूसरी पंक्ति का नेतृत्व तैयार करने के लिए किया जा रहा है।

जिसमें कांग्रेस की बुनियादी विचारधारा के साथ-साथ चरखा चलाना, श्रमदान, प्रभात फेरी, अनुभवी नेताओं का रुबरू कार्यक्रम जैसे अनेक गतिविधियां संपादित हुई है। श्रमदान को राजनीतिक दिनचर्या में सम्मिलित करने का इसमें विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। कांग्रेस के इस प्रशिक्षण शिविर में अशोक जैन, दिलीप गुर्जर, रामेश्वर सोलंकी, राजकुमार बेरवा, रमेश जी सांवरिया, दुर्गा बेरवा, जेपी जाट, जयंत नगर, नरेंद्र रेगर, असलम एडवोकेट,मोहन, राम सिंह मीणा, भँवर टॉक , रामसिंह मीना , किशोर शर्मा ,आरिफ मोहम्मद आदि ने हिस्सा लिया एवं अपने विचार प्रकट किए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।