पूर्व मुख्यमंत्री के शिलालेख तोड़ने पर कांग्रेस का प्रदर्शन

0
75

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बाईपास के रोड के शिलान्यास के पत्थर को तोड़ने को लेकर कांग्रेस जनो ने नारेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा। जानकारी के अनुसार अविनाश शर्मा ने बताया कि शाहपुरा जिला बनने के पश्चात बाईपास के लिए 50.35 करोड रुपए का 9:50 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से होना था जिसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल के द्वारा जयपुर से बटन दबाकर किया गया था जिसे अज्ञातअसामाजिक एवं शरारती तत्वों ने शिलालेख को तोड़ते हुए टुकड़े-टुकड़े कर दिया इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस जनों में आक्रोश हुआ एवं घटनास्थल पर एवं कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की एवं 3 दिन में शिलालेख वापस लगाने की मांग करते हुए शरारती तत्वों पर कार्यवाही की मांग पुरजोरतरीके से की गई एवं आंदोलन की चेतावनी का राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को सोपा इस मौके पर कांग्रेस जन पदाधिकारीमौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।