कांग्रेसजनों ने सम्मान मार्च निकाल आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ दर्ज कराया विरोध

0
29

हनुमानगढ़। राज्य की भाजपा सरकार की एक साल की विफलताओं एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस के आदेश व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाला गया। यह मार्च डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व में जंक्शन की धानमंडी के नजदीक स्थित अम्बेडकर सर्किल से रवाना हुआ जो जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पहुंचा। उसके बाद अमित शाह को गृह मंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग के संबंध में राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेसजन डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर वाले पोस्टर एवं अमित शाह से माफी और उनके पद से बर्खास्तगी की मांग वाले नारों के साथ मार्च में शामिल हुए।

मार्च व ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में विशेष रूप से पीसीसी से कार्यक्रम प्रभारी विधायक डूंगरराम गेदर और पीसीसी महामंत्री व प्रवक्ता आरसी चौधरी उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक डूंगरराम गेदर ने कहा कि गृह मंत्री को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने संविधान पर अपने विचार रखते हुए बाबा साहेब का अपमान किया। उनके इस बयान से देश का जनमानस आहत हुआ है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जो बोला है वह केवल शब्द भर नहीं बल्कि उन्होंने बाबा साहेब का उपहास उड़ाया है। गेदर ने कहा कि जो लोग बाबा साहेब के सिद्धांतों पर यकीन करते हैं, और जो अधिकार हजारों सालों से दलितों-पिछड़ों को नहीं मिल पाए थे, उन अधिकारों को दिलाने में बीआर अंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस वजह से देश का बड़ा वर्ग बाबा साहेब को पूजनीय मानता है। उन लोगों का भी अमित शाह ने उपहास उड़ाया है।

गृह मंत्री के तौर पर जब अमित शाह संविधान निर्माता का सम्मान नहीं कर रहे हैं, तो फिर उनको अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पीसीसी महामंत्री आरसी चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब पर जो टिप्पणी की गई है, वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस टिप्पणी से किसी एक समाज का नहीं बल्कि पूरे भारत देश के संविधान को बनाने वाले महापुरुष का अपमान हुआ है। हम अपने संविधान को बनाने वाले का अपमान सही नहीं करेंगे। उन्होंने बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी को अशोभनीय बताते हुए कहा कि इस टिप्पणी को लेकर अमित शाह इस्तीफा दें या माफी मांगें। डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी को संविधान निर्माता अंबेडकर का अपमान करार देते हुए इसे भारतीय संविधान के खिलाफ बीजेपी की मानसिकता का प्रतीक बताया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।