हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार देर शाम को कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दाेष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। जंक्शन के मुख्य बाजार में निकाला गया कैंडल मार्च शहीद भगतसिंह चौक पर सम्पन्न हुआ। यहां कार्यकर्ताओं ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, इन्कलाब जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए व व दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम के आतंकी हमले में दिवंगत पुण्यात्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी पारीक ने बताया कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर शोक संतप्त परिजनों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की।
डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला हमारे देश में सद्भाव और भाईचारे के खिलाफ एक घिनौनी साजिश है। यह हमला केवल जान लेने तक सीमित नहीं, बल्कि देश के सामाजिक ताने-बाने पर चोट है। ये भारत को धर्म के आधार पर तोड़ने की कोशिश है। पाकिस्तान की इस घटना के पीछे साजिश है और इस बार उसने सीधे तौर पर भारत की आंतरिक एकता को निशाना बनाया है। हमें एकजुट होकर ऐसी नफरती ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा और जीत हासिल करनी होगी। पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर ने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है। किसी सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं है।
भाषण के माध्यम से नहीं ठोस कार्यवाही करके आतंकवाद को नेस्तनाबूद करना होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में केन्द्र सरकार को विपक्ष को भी विश्वास में लेना चाहिए, सरकार जो भी कदम उठाए, उसमें विपक्ष को साथ लेना चाहिए, ताकि एकजुटता का संदेश जाए और दुश्मन की साजिश नाकाम हो। पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार एवं जम्मू-कश्मीर की सरकार को चाहिए कि वह हर संभव सहायता पीड़ितों को प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूरा देश सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और हम मिलकर इसे हराएंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।