संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र में बजट के पश्चात भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेसमें मिली सौगात पर खुशी मनाते हुए आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं द्वाराएक दूसरे का मुंह मीठा कराया एवं भाजपा द्वारा वर्तमान विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का योगदान बताया तो कांग्रेस द्वारा पार्टी एवं मुख्यमंत्री द्वारा योगदान बताया जानकारी के अनुसार राजस्थान 2023 बजट मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद स्थानीय कांग्रेस के सदस्य संदीप जीनगर के नेतृत्व में त्रिमूर्ति चौराहे पर आतिशबाजी कर मुंह मीठा करवाया। इस बजट से आने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। शाहपुरा क्षेत्र वासियों के लिए कन्या महाविद्यालय शाहपुरा व राजकीय महाविद्यालय फुलिया कला खोलने की घोषणा की। बजट में अंतरराष्ट्रीय श्री राम सनेही संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री रामनिवास धाम में पैनोरमा की घोषणा साथ ही कनेछनकला चौराहे से फुलिया तक 18.70 km सड़क की रिपेयरिंग की घोषणा कर क्षेत्रवासियो को सौगात दी। आतिशबाजी के दौरान बालमुकुंद तोषनीवाल, अशोक भारद्वाज, शाहपुरा मंडल अध्यक्ष हमिद खान कायमखानी अध्यक्ष जयंत जीनगर, , सद्दीक पठान ,मुबारिक हुसैन ,प्रभु सुगंधी, शंकर खटीक, आनन्द जी सेठी, अजय मेहता, सुरेंद्र मेहता, धनराज जीनगर,राजू लोहार,लियाकत देशवाली, मोहसिन खान,चब्बू असलम खान, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भाजपा से रघुनंदन सोनी विट्ठल शर्मा बजरंग सिंह रामप्रसाद जाट देवीलाल गुर्जर अविनाश जीनगर छोटू लाल कोली घीसा लाल माली नाथूलाल कोहली महावीर सेन सत्यनारायण मालू पिंटू सेन सुमेर सिंह राजेंद्र सिंह गुर्जर नाथूलाल कोली आदी भाजपा समर्थित कार्यकर्ता मौजूद रहे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।