नई दिल्ली: जनधन खातों में जमा काला धन को वापस नहीं करने संबंधी खाताधारकों को किये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को कांग्रेस ने ‘हैरान करने वाला और शर्मनाक’ बताते हुए कहा कि वह अपराधियों को फलने-फूलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं जबकि ईमानदार भारतीय कष्ट भुगत रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज एक जनसभा में जनधन खातों का इस्तेमाल कर रहे लोगों को कालाधन वापस नहीं करने का आह्वान हैरान करने वाला और शर्मनाक है और यह प्रधानमंत्री का अपराधियों को फलने-फूलने के लिए प्रोत्साहित करने और ईमानदार भारतीयों को कष्ट भुगतने देने के अलावा और कुछ नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जन धन खातों का दुरपयोग कर रहे लोगों का धन हड़पने का आह्वान कर रहे हैं। ईमानदार खाताधारक धनविहीन हैं। मोदीजी के तहत अपराधी फल-फूल रहे हैं और ईमानदार कष्ट भुगत रहा है।’’
आखिरी बार कतार लगवा रहा हूं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
आपको बता दें मुरादाबाद परिवर्तन रैली में मोदी ने कहा भारत को ‘बेईमानों’ से मुक्ति दिलाने का संकल्प दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के आगे लंबी कतारें लगने पर आज कहा कि मिटटी का तेल और चीनी के लिए 70 साल से कतारें लगा रही जनता से वह आखिरी बार कतार लगवा रहे हैं। देश को नकद लेनदेन से मुक्ति दिलाने का आहवान करते हुए मोदी ने मोबाइल के जरिए खरीद फरोख्त करने का सुझाव दिया और नौजवानों से अपील की कि वे देशवासियों को मोबाइल के जरिए लेनदेन करना सिखायें।