कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किस-किसको मिला टिकट

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होंगे। वोटों की गिनती चार अन्य राज्यों के साथ 3 दिसंबर को होगी।

0
103

विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में दों चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। इसमें पार्टी के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। इसी के साथ पार्टी ने 90 विधानसभा वाले राज्य में अब तक 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होंगे। वोटों की गिनती चार अन्य राज्यों के साथ 3 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़े : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, जानें किसानों के लिए क्या तोहफा लाई सरकार

नई लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। जितिन जयसवाल जगदलपुर से और शैलेश पांडे बिलासपुर से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़े : देखें आर्थर जेल के अंदर से शिल्पा के पति राजकुंद्रा का VIDEO UT-69 आया सामने

बता दें कि कांग्रेस ने रविवार को 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार दोहराने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर शानदार जीत के साथ अपनी सरकार बनाई थी। जबकि भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः 5 और 2 सीटें ही मिलीं। सदन में कांग्रेस की मौजूदा ताकत 71 है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।