राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने खोया आपा, SDM को जड़ा थप्पड़, देखें VIDEO

252

राजस्थान में टोंक जिले के देवली उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) ने गुस्से में आकर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गांव का माहौल बिगड़ गया। मामला यह है कि निर्दलीय प्रत्याशी और एसडीएम में ग्रामीणों की मांग को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई की नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर एसडीएम को थप्पड़ दे मारा।

नरेश मीना वोटिंग के दौरान लगातार आयोग पर चुनाव चिन्ह्न को लेकर आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि ईवीएम मशीन में उनका चुनाव चिन्ह हल्का दिखाई दे रहा था। जिसके बाद मीना प्रशासन के विरोध में धरने पर बैठ गए है। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा उनको समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

बता दें, राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज नरेश मीना ने देवली-उनियारा सीट से चुनावी रण में है। उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना की राह में कठिन कर दी है। भाजपा के राजेंद्र गुर्जर की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।