आयकर कार्यालय के बाहर कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पीएम का पुतला दहन

49

हनुमानगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की सम्पतियों को जब्त करने तथा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जंक्शन स्थित आयकर कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन में पीसीसी प्रभारी महामंत्री विधायक पूसाराम गोदारा व डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मौके पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए पीसीसी महासचिव एवं जिला प्रभारी विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि जिस परिवार ने इस देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उसी परिवार की सोनिया गांधी व उन्हीं के बेटे राहुल गांधी को परेशान करने का कार्य केन्द्र सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि जो देश के महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन्हें लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी लगातार प्रश्न खड़े कर रहे हैं, जनता की आवाज उठा रहे हैं, उन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी ने हमारे नेताओं के विरूद्ध चार्जशीट पेश की है। जबकि चार्जशीट पेश करने से पूर्व उक्त व्यक्ति को सूचित किया जाना आवश्यक है, लेकिन गुपचुप में चार्जशीट पेश की गई, यह सोचकर कि गांधी परिवार डर गया तो देश में भाजपा के भ्रष्टाचार को रोकने वाला कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेता एकजुटता के साथ भाजपा की केन्द्र सरकार की तानाशाही के विरूद्ध संघर्ष करेंगे। डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि कांग्रेस ने गांधीवादी तरीके से सरकार चलाई, किसी के विरूद्ध प्रतिशोध के आधार पर कार्रवाई नहीं की, लेकिन भाजपा सरकार के आचरण से ऐसा प्रतीत होता है कि जिन भाजपा नेताओं के विरूद्ध मुकदमे दर्ज थे, उस पर कार्रवाई की जा सकती थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है, मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़े अधिकारी बैठकर दलाली करने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं को डराने व धमकाने का कार्य एजेंसियां कर रही हैं। भाजपा के हारे हुए नेता आज पूरे प्रदेशभर में जनप्रतिनिधियों पर हावी होकर परिसीमन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, उन्हें उसी प्रकार अब फासीवाद केन्द्र सरकार के विरूद्ध लड़ाई लड़नी पड़ेगी, क्योंकि जो लोग आज सत्ता में बैठे हैं, वे संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रहे हैं। पीसीसी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल व पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल ने कहा कि ऐसे हालात देश में बन चुके हैं जिसे सभी को समझना आवश्यक है। जिस प्रकार से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के विरूद्ध संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर चार्जशीट पेश की गई है, उससे भाजपा की जो मंशा है वह स्पष्ट होती है कि इनके इरादे खतरनाक हैं। भाजपा के लोग देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा को देश की जनता सत्ता से बाहर करने का कार्य करेगी और कांग्रेस पार्टी सरकार बनाकर देश की सेवा करने का कार्य करेगी।

जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व मंत्री एवं एआईसीसी के पूर्व सदस्य पवन गोदारा व एससी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर मनमाने तरीके से संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर कार्रवाई की जा रही है। आज यह हालात हैं कि 193 नेताओं पर ईडी ने कार्रवाई की, वे सभी विपक्षी दलों के नेता हैं और मात्र दो के विरूद्ध मामला चला। ईडी की कार्रवाई के बाद जो लोग भाजपा में चले गए, उन्हें वाशिंग मशीन में धोकर पाक-साफ घोषित कर दिया गया, लेकिन जिनका ईमान जिंदा है, वे कभी अपनी पार्टी से गद्दारी नहीं कर सकते। केन्द्र सरकार का आचरण उचित नहीं है और लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रजातंत्र के सिद्धांतों के विपरीत है। पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, प्रवीणा मेघवाल व पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभाली है तब से कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की रट लगा रखी है, किन्तु कांग्रेस मुक्त भारत तो नहीं बना सके, इसलिए कांग्रेस के नेताओं के विरूद्ध संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कितने वादे पूरे हुए, इसका जवाब मांगने पर भाजपा की सरकार की ओर से प्रश्न करने वाले विपक्ष के नेताओं के विरूद्ध संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर कार्रवाई करवाई जाती है।

पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, प्रेमराज नायक व नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल ने कहा कि आजादी से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड शुरू किया था। इसका मकसद देशवासियों को आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना था। इसके माध्यम से महात्मा गांधी के साथ ही दूसरे महापुरुषों का संदेश देश तक पहुंचाया जाता था। 2008 के आसपास ये अखबार बंद हो गया था, ऐसे में कांग्रेस का प्रयास था कि इसे फिर से शुरू किया जाए। इसके लिए यंग इंडियन नाम की कंपनी बनाई गई, क्योंकि एजेएल पैसा चुका नहीं पा रही थी। यंग इंडियन एक नॉट-फॉर-प्रोफिट कंपनी है, जिसमें कॉमर्शियल काम नहीं हो सकते। इसमें न लेनदेन हुआ है, न पैसे का कोई ट्रांजेक्शन हुआ है। ऐसे में मनी लॉड्रिंग कैसे हो सकती है? इस मामले में एक बार जांच होने के बाद क्लीनचिट भी दी जा चुकी है। उसके बाद भी मोदी सरकार वही काम फिर से शुरू कर रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।