केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन

311

संवाददाता भीलवाड़ा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,सेवादल व नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर,सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर,नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बस स्टेंड पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन कर धरना दिया।मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने बताया कि मोदी सरकार महामारी के दौर में बेतहाशा महंगाई बढ़ाकर आमजन की कमर तोड़ने का काम कर रही है।जनता पहले से कोरोना की वजह से आर्थिक रूप से परेशान है ऊपर से मोदी सरकार दिन प्रति दिन पेट्रोल डीज़ल के भाव बढ़ा रही है। जिस कारण आमजन परेशान हो चुका है।सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर ने कहा कि जब से मोदी सरकार आयी तब से हर चीज़ के भाव बेतहाशा बढ़े है।रामेश्वर सोलंकी ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल डीज़ल व गैस के दामों में तुरंत कमी कर के आमजन को राहत प्रदान करनी चाहिए। महंगाई कम नही की तो आगे ओर भी बड़ा आंदोलन करेंगे।इस दौरान पूर्व पीसीसी सदस्य राजकुमार बैरवा,पूर्व पार्षद सद्दीक पठान, सुनील मिश्रा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबू लाल गुर्जर,पूर्व अध्यक्ष अजय मेहता, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष निर्मल सेठी, नगर महासचिव ओमप्रकाश सिन्धी, पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी,विनोद रायका, कच्ची बस्ती ज़िलाध्यक्ष इमरान पठान, रमेश वैष्णव, किशन गुर्जर,अखिल व्यास,सुरेंद्र मेहता,पूर्व पार्षद कालू मीणा, आशीष भारद्वाज,अशोक पुरोहित,मुराद खा क़ायमखानी, रामप्रसाद लुहार,शिव कुमार शर्मा, लियाक़त देशवाली,आज़ाद रंगरेज, फ़ारूख मनसुरी, नसीब शेख़, सत्तू लोदा,रंगलाल बलाई, नारायण कुमावत,राकेश बैरवा, सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।