राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने व सदस्यता हेतु अपात्र घोषित करने के विरुद्ध कांग्रेस की प्रेस वार्ता

0
126
हनुमानगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ (शहर व देहात) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने व सदस्यता हेतु अपात्र घोषित करने के विरुद्ध कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे सत्याग्रह एवं प्रेस वार्ताओं के क्रम में विधानसभा क्षेत्र हनुमानगढ़ की अधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस डेमोक्रेसी डिसक्वालिफाईड का आयोजन सोमवार को टाउन फ़ूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन में किया गया। प्रेस वार्ता में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने, संसद सदस्यता हेतु निर्याेग्य घोषित करने, अडानी ग्रुप के शैल कंपनीज फंड की जांच हेतु जेपीसी के गठन, केन्द्र सरकार की तानाशाही, कांग्रेस के जन सत्याग्रह कार्यक्रम व राजस्थान सरकार के काम काज से जुड़े सवालों के ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन बेबी, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधु, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, कृषि उपज मंडी समिति चेयरमैन अमर सिहाग, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, मनोज सैनी, बलराज सिंह सतीपुरा, पार्षद विजेन्द्र सांई ने दिये। प्रधान प्रतिनधि दयाराम जाखड़ ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष का कदम अलोकतांत्रिक व विधि विरुद्ध है क्योंकि अंतिम अपीलीय न्यायालय के फैसले तक सजा तय नहीं मानी जा सकती है, पर राहुल गांधी के द्वारा अडानी पर लगातार की जा रही जे पी सी की मांग व तीखे सवालों से भयभीत मोदी सरकार के इशारे पर यह कार्यवाही कि गई है। इससे पूर्व भी भाजपा संवैधानिक संस्थाओं एवं पदों का दुरुपयोग करती आई है। ब्लॉक अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, संदीप सिधु ने भाजपा सरकार को लोकतंत्र विरोधी एवं तानाशाह करार दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर भी विरोध दर्ज करवाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।