शर्मा, राठौड़ समेत कांग्रेस नेताओं ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि

0
289

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में मादक पदार्थ तस्करों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कांस्टेबल ऊंकारलाल रेबारी एवं कांस्टेबल पवन चौधरी की पार्थिव देह पर रविवार को भीलवाड़ा में पुलिस लाइन पहुंच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री रघु शर्मा, राजस्थान बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह राठौड़ समेत कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिसकर्मियों ने भी शहीद दोनों पुलिसकर्मियों को मातमी धुन बजाकर विदा किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मांडल विधायक रामलाल जाट, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। ज्ञातव्य है कि कोटड़ी थाने में कार्यरत कांस्टेबल ऊंकारलाल रेबारी की शनिवार रात नाकेबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में मौत हो गई थी। इसी तरह तस्करों की फायरिंग में रायला थाने के कांस्टेबल पवन चौधरी की भी मौत हो गई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।