कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री ने आर्थिक उन्नति की मंगला आरती में मांगी मनौती

0
126

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। पूर्व राज्यमंत्री व कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ‘मेवाड़’ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को चित्तौढ़गढ़ स्थित जन-जन के आराध्य सांवलिया सेठ के दर्शन किए। उनके साथ परिजन व बड़ी संख्या में सर्व समाज के प्रतिनिधि और समर्थक मौजूद रहे।
केसावत ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि जब-जब धर्म की हानि होगी, वे स्वयं धर्म की रक्षा और जीवों का कल्याण करने के लिए अवतिरत होंगे। इन दिनों कोरोना महामारी के बढ़ते वेरियंट्स और देश के पांच राज्यों, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान तनाव और भय का माहौल है। महंगाई आसमान छू रही है और हाल ही केंद्रीय बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है, जिससे किसान और वंचित वर्ग को संबल मिल सके। भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता चरम पर है। लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं।भारत की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल गंगा-जमुनाई तहजीब में जातिगत जहर घोला जा रहा है। दूसरी ओर मौसम की मार से किसान बदहाल हैं। हाल ही केंद्रीय बजट में खेती किसानी के साथ चिकित्सकीय सेवाओं, उच्च शिक्षा समेत कई क्षेत्रों के बजट में कटौती की गई है। ऐसे में जन-जन के आराध्य श्री सांवालिया सेठ के दरबार में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मंगला दर्शन किए और सर्वजन का कल्याण करने, महामारी से पूरे विश्व को मुक्त कराने की प्रार्थना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।