कांग्रेस ही है सुशासन, कांग्रेस के राज में हनुमानगढ़ बनी शिक्षा नगरी – विधायक

0
216

डाइट शिक्षकों ने किया विधायक चौधरी विनोद कुमार व तरूण विजय का अभिनंदन
हनुमानगढ़। 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली से मान्यता मिलने पर बुधवार को डाइट के शिक्षकों द्वारा हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार व जिला निष्पादन समिति सदस्य तरुण विजय का अभिनंदन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि जिले में डाइट की स्थापना वर्ष 2009 में ही हो गई थी किन्तु डी.एल.एड. मान्यता काफी समय से लंबित थी। अब शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला, हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार, जिला निष्पादक समिति सदस्य तरुण विजय के विशेष प्रयासों से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) को डीएलएड पाठ्यक्रम की 50 सीटों की मान्यता मिली है। हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार ने बताया कि जिले में डाइट की शुरुआत भी कांग्रेस के राज में ही की गई थी। अब डीएलएड पाठ्यक्रम की 50 सीटों की मान्यता मिलने से हनुमानगढ़ जिले को निर्धन बच्चे निशुल्क एसटीसी कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त मांग के लिये जिला निष्पादन समिति सदस्य तरुण विजय को जिम्मेवारी दी थी साथ ही विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस विषय के बारे में अवगत करवाया था सभी के प्रयासों से यह सफलती मिली है। जिला निष्पादन समिति सदस्य तरुण विजय ने बताया कि हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार ने फरवरी 2019 में तत्कालीन शिक्षा राज्य मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के समझ डाइट की डी.एल.एड की मान्यता हेतु निवेदन किया था। डोटासरा ने उसी दिन दोनों आक्षेपों की पूर्ति हेतु तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक और वर्तमान जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ नथमल डिडेल को लिखा था। डिडेल ने दो प्राध्यापकों की नियुक्ति कर मान्यता का मार्ग प्रशस्त किया। अब हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार के निरन्तर 3 वर्ष तक अथक प्रयासों से 29 दिसंबर 2021 की बैठक में पाठ्यक्रम की मान्यता दी गई। डाइट को डी. एल. एड पाठ्यक्रम की मान्यता मिलने पर पूर्व प्रधानाचार्य डाइट गौरीशंकर सहारण, उप प्राचार्य महेन्द्र शर्मा समेत पूरे डाइट परिवार ने खुशी जताई। प्रभागाध्यक्ष मधुबाला ने बताया कि सत्र 2022-23 में आवंटित 50 सीटों हेतु पीएसटीई प्रभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जावेगी। इस मौके पर  सुल्तान सिंह, देवेंद्र गोरिया, पवन कुमार ,भूप सिंह, महेंद्र सिंह, ममता, अमिता ,राजेंद्र जांगिड़ ,प्रीतपाल, भीम कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।