Video: केरल में गाय खाते हैं और MP में ‘मां’ बताते हैं, कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी

0
382

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में लगातार कई रैलियां कर रहे हैं आज उन्होंने छिंदवाड़ा में चुनावी रैली करते हैं हुए कहां कांग्रेस पार्टी पूरी तरह फ्यूज पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘हिंदी और इंग्लिश के शब्दकोश में जितनी भी गालियां है, कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी पर चिपकाने पर लगे हुए हैं। चाय वाले को गाली, पकोड़े वाले को गाली, चौकीदार को गाली, आदिवासियों के पहनावे को गाली, देश के सेना के अध्यक्ष को गाली और कांग्रेस पार्टी अपना संतुलन खो बैठी है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कंफ्यूज हो गए हैं और पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी फ्यूज हो गई है।

पीएम ने गाय को लेकर कांग्रेस करारा हमला बोला है। पीएम ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र में तो कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है, लेकिन केरल में खुले आम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सिर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं, ‘गुंडा चलेगा, बेईमान चलेगा और भ्रष्टचारी चलेगा….मुझे कोई भी उमीदवार चलेगा….बस जीतने वाला चाहिए। पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि जिन लोगों ने गुंडा, बेईमान, भ्रष्टाचार उम्मीदवारों को चुना है, क्या ऐसे लोगों के हाथ में मध्य प्रदेश देना चाहिए?’

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि देश की आजादी से अब तक कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलने की इतनी जबरदस्त प्रैक्टिस की है कि उनको अब झूठ बोलने और झूठ फैलाने में महारत हासिल हो गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर है, ये जनता को गुमराह करने वाले लोग हैं। धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वभाव में है। इसलिए देश की जनता इस पर विश्वास करने वाली नहीं है।

कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कहां है-
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब तक अपना नेता तय नहीं कर पाई है, तो वो कैसे मध्य प्रदेश में किए गए विकास के वादों को पूरा करेगी। कांग्रेस के सब नेताओं की अपनी अलग-अलग सरकार हैं। छिंदवाड़ा आओ तो यहां पर कमलनाथ सरकार, गुना-अशोकनगर जाओ तो वहां सिंधिया सरकार, रीवा जाओ तो अजय सिंह सरकार, भोपाल में जाओ तो पचौरी सरकार और झाबुआ जाओ तो वहां भूरिया सरकार।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं