राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहना पड़ा इस BJP सांसद को भारी, देखिए Video में क्या-क्या हुआ

0
460

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2018) के प्रचार के दौरान एक भाजपा सांसद ने जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कथित तौर पर ‘पप्पू’ कहा तो वहां मौजूद कांग्रेस महिला पार्षद भड़क उठी।

ये वीडियो ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। एएनआई के मुताबिक ये वीडियो राजस्थान के बासंवाड़ा का बताया जा रहा है। जहां भाजपा सांसद देवजी भाई चुनाव प्रचार के लिए आए हुए थे। प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कथित तौर पर राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बोल दिया, जिससे वहां मौजूद कांग्रेस पार्षद सीता डामोर को गुस्सा आ गया और वह उनसे भिड़ गईं।

वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्षद सीता डामोर ने कहा, ‘उन्होंने (भाजपा सांसद) कहा ‘पप्पू को बुलाओ, पप्पू गड्ढे भरेगा।’ यह गलत है, इसलिए मैंने इसका विरोध किया। वह कैसे हमारे राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कह सकते हैं।

यदि आपने वीडियो देखा है तो इसमें कांग्रेस पार्षद सांसद से कह रही हैं, ‘आपने राहुल गांधी को पप्पू कैसे बोला, बताइए.’ इस पर सांसद ने कहा कि ‘सब ही पप्पू बोलते हैं।’ इस बात पर पार्षद ने कहा कि सब गड्ढे में गिरते हैं तो आप भी गिरेंगे. वह सम्मानीय हैं तो सम्मानीय रहेंगे।’ इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। बता दें, देवजी भाई गुजरात के सुरेंद्रनगर से लोकसभा सांसद हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही इसी दिन तेलंगाना में भी वोटिंग है। चुनाव की मतगणना मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ 11 दिसंबर को होगी। ये परीक्षा भाजपा और कांग्रेस के लिए काफी अग्निपरीक्षा साबित होगी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं