एलआईसी और एसबीआई के रवैये के खिलाफ कांग्रेस ने रोष मार्च शुरू किया

0
149
हनुमानगढ़। अदाणी मामले में स्टेट बैक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एलआईसी और एसबीआई के रवैये के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को तिलक सर्किल से रोष मार्च शुरू किया जो मुख्य मुख्य मार्गो से होता हुआ पहले एसबीआई बैके समक्ष व उसके बाद एलआईसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर अदाणी मामले को आरबीआई और एलआईसी दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करेगी और सच्चाई लोगों के सामने लाएगी। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भी कार्यकर्ता घर घर जाकर इस घोटाले का भी प्रचार करेगे। नोहर विधायक अमित चाचाण व प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन ने कहा कि “मित्र काल” के “हम दो हमारे दो”, देश की संपत्ति “बेच दो” ! एलआईसी और एसबीआई में हिस्से को प्रधान मंत्री जी ने ऐसे समूह के हवाले किया जिस पर इस देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट फ्रॉड का इलज़ाम लगा है. करोड़ों भारतीयों की जमा पूँजी डुबाने में साहेब ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जो अडाणी पर आरोप लगे हैं उसकी जांच कब होगी?।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा व पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर ऐसे चुप्पी साधी हुई है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी जी से हम कहना चाहते हैं कि आप अपने मित्र को धोखा दीजिये, हमें उससे कोई मतलब नहीं है, पर कम से कम भारत के निवेशकों, एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी होल्डर और एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों को तो धोखा मत दीजिये। जिला प्रमुख कविता मेघवाल व पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा ने अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जेपीसी (जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी) के जरिए जांच की मांग को उठाया है। रोष मार्च में कांग्रेस ने भाजपा को दोस्तों के लिए देश को बेचना बंद करो, सूट बूट वालों देश चलाना बंद करो जैसे नारे लगाए गए।
भाजपा को देश हित में फैसले लेने के लिए कहा गया। कांग्रेसी नेताओं इस मौके पर पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, नोहर विधायक अमित चाचाण, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, चैयरमैन सुखचैन रमाना, अशोक चौधरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, शबनम गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर गोदारा,सुरेन्द्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल रावतसर, विजेन्द्र सिद्धू, बलवीर सिंह सिद्धू, सुमित रणवां, अनिल खीचड़, मनमोहन सोनी, सुरेन्द्र दादरी, मनोज सैनी, प्रेम मेघवाल, विजेन्द्र सांई, अश्विनी पारीक, जगदीश, रमजान, अशोक गौरी, जगदीप सिंह विक्की, जीत सिंह, हरमीत सिंह, बबलदीप सिंह, संदीप गाट, बलदेव कुक्कड़, इशाक चायनाण, गुरविन्द्र सिंह, नवदीप राणा, गंगाराम खटीक, विजेन्द्र सिद्धू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। बता दें कि विपक्ष दल हिंडनबर्ग और अडाणी समूह की जांच के लिए श्रब्च् की मांग पर अड़ा हुआ है। दोनों सदनों में हंगामे की वजह से बजट सत्र के पहले सप्ताह में कोई कामकाज नहीं हो पाया। जिसके बाद कांग्रेस ने पूरे देश में भाजपा व अडाणी समूह के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा कर रखी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।