नवनिर्वाचित विधायक गणेशराज बंसल व सभापति सुमित रिणवां का अभिनंदन समारोह का आयोजन

228

हनुमानगढ़। सर्व सिख समाज व गुरूद्वारा सिंघ सभा हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा सोमवार को जंक्शन गुरूद्वारा साहिब में नवनिर्वाचित विधायक गणेशराज बंसल व सभापति सुमित रिणवां का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। सर्व सिख समाज के प्रधान प्रेम सिंह कमरानी व गुरूद्वारा सिंघ सभा के प्रधान इन्द्र सिंह मक्कासर ने संयुक्त रूप से विधायक गणेशराज बंसल व सभापति सुमित रिणवां का सरोपा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरूद्वारा प्रधान इन्द्र सिंह मक्कासर ने बताया कि हनुमानगढ़ पहली जगह है जहां विधायक गणेशराज बंसल के प्रयासों से नगरपरिषद द्वारा भूखण्ड आवंटित हुआ है।

उन्होने बताया कि जल्द ही उक्त भूखण्ड पर भवन का निर्माण शुरू किया जायेगा। सर्व सिख समाज के अध्यक्ष प्रेम सिंह कमरानी व सचिव देवेन्द्र खिण्डा ने बताया कि विधायक गणेशराज बंसल के सभापति रहते हुए पूरें क्षेत्र में अविस्मरणीय विकास कार्याे करवाये है, उक्त विकास कार्याे की बदौलत हनुमानगढ़ की जनता ने इन्हे विधायक पद से नवाजा है। उन्होने कहा कि हमें आशा ही नही बल्कि विश्वास है कि विधायक गणेशराज बंसल पूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये अयाम स्थापित कर विकास को नई परिभाषा देगे।

कार्यक्रम में सरदार हजूर सिंह संधू ने अपने पिता की याद में सर्व सिख समाज समिति के भवन के निर्माण कार्य के लिए एक लाख एक हजार रूपये देने की धोषणा की। इस मौके पर पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद स्वर्ण सिंह, बलकरण सिंह गिल, जंगीर सिंह, हैड़ ग्रंथी प्रीतम सिंह, राजेन्द्र सिंह, मेजर सिंह कमरानी, परजीत कौर, बलविन्द्र सिंह कमरानी, मनदीप सिंह, एडवोकेट मनजिन्द्र लेघा, जगतार सिंह मक्कासर, डिप्टी सिंह, हरदीप शाहपीनी, बाबूलाल जुनेजा, गुरदयाल सिंह थिन्द, लाभ सिंह,बलवीर सिंह, नक्षत्र सिंह, कर्म सिंह, लखवीर सिंह सतीपुरा, मंगल सिंह सहित अन्य समाज के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।