सर्वोदय विचार परीक्षा में टॉपर्स का अभिनंदन

0
150

हनुमानगढ़. जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय ने कहाकि मौजूदा दौर में गांधीवाद पूरी तरह प्रासंगिक है। गांधीवाद में न सिर्फ जीवन जीने का तरीका है बल्कि इसमें दुनिया की तमाम बड़ी समस्याओं का समाधान भी है। सर्वोदय विचार परीक्षा में जिला टॉपर्स विद्यार्थियों के अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में प्रबंध समिति की ओर से जिला टॉपर्स किरणा पुत्री महेंद्र सिंह व मनप्रीत पुत्री सुखराम को अहिंसा बोर्ड के तरुण विजय, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय,प्रशासक परमानंद सैनी, भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, कॉलेज प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, क्लब यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम व राजकुमार शर्मा आदि ने सम्मानित किया।
बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी हैं ताकि बाकी बच्चे भी प्रेरित हो सकें। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि क्लब भी ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने बताया कि महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर जिला स्तरीय सर्वोदय विचार परीक्षा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दोनों छात्राओं यथा किरणा व मनप्रीत ने उम्दा स्थान हासिल किया। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। स्कूल के प्राचार्य पवन कौशिक व व्याख्याता मनीष सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह परीक्षा की थी। इसमें विद्यालय की दोनों छात्राओं ने सर्वोच्च स्थान हासिल गांव का नाम रोशन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।