विद्यालय टॉप करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन

0
387

हनुमानगढ़। सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, हनुमानगढ़ जं० में उच्च माध्यमिक का शानदार परीक्षा परिणाम रहा। विज्ञान व कला वर्ग की अव्वल रही छात्राओं को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गणेशराज बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बलाड़िया, उपाध्यक्ष लखवीर सिंह मान, सचिव अमरनाथ सिंगला, उप सचिव अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंगला, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेरणा रस्तोगी व विद्यालय स्टाफ के द्वारा तिलक लगाकर, माला, साफा पहनाकर एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने बताया कि विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक कु० गायत्री 83 प्रतिशत, कला वर्ग में नूरजहां 82.20 प्रतिशत, लक्ष्मी 81.20 प्रतिशत, देवेन्द्र 80.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में समस्त छात्राएं 100 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। प्रतिभाशाली 15 छात्राऐं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित होगी। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व प्रधानाचार्या की ओर से समस्त छात्राओं व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। प्रबंध समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्राओं को जिले में अत्यधिक अंक लाने व मेरिट में आने पर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अन्य बेटियों को भी इन बेटियों से प्रेरणा लेकर प्रतिस्पर्धा की भावना रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।