राज्यस्तर पर चयनित खिलाड़ियों का अभिनंदन

0
344

हनुमानगढ़। सूरतगढ़ रोड हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित गुड डे डिफेंस स्कूल में विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर चयनित व जिला स्तरीय विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रखा गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष वरुण यादव ने की । कार्यक्रम की मेजबानी संस्था के प्राचार्य पंकज उप्पल ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसकेडी यूनिवर्सिटी के रिसर्च व स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर राजेश कस्वां व एसकेडी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष बेनीवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष वरुण यादव ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि गुड डे डिफेंस स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला व राज्य स्तर पर सदैव अच्छा प्रदर्शन किया है और विद्यालय की इस परंपरा को अक्षुण रखा है, इसके लिए आज सम्मानित होने वाले सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि राजेश कस्वां ने विद्यार्थियों को सदैव उच्च शिखर पर बने रहने का आशीर्वाद प्रदान किया तथा तथा मनीष बेनीवाल ने बताया कि किस प्रकार खेल विद्यार्थी के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के साथ-साथ उपलब्धियों के शिखर पर पहुंचाता है। संस्था के प्राचार्य पंकज उप्पल ने खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित करते हुए उनकी विजय का श्रेय खिलाड़ियों की अथक मेहनत व उनके कोचेज नरेंद्र सोलंकी, संजय चौहान,  मयंक कुमार, सुभाष सुमरा व रोहिताश को दिया तथा कहा की इन्हीं की मेहनत से आज संस्था के 19 खिलाडी राज्य स्तर पर चयनित हुए हैं। । उप प्राचार्य अनुराग छाबड़ा ने इस अवसर पर बताया कि संस्था खिलाड़ी हित में नित नए आयाम विकसित कर रही है इसी कड़ी में संस्था ने टेनिस कोर्ट की भी नींव रखी है जो इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए उत्तम प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा। संस्था का विशाल खेल मैदान अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विद्यालय के 14 वर्षीय क्रिकेट विजेता टीम व 19 वर्षीय क्रिकेट उपविजेता टीम के साथ कबड्डी, लॉन टेनिस, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल सहित विभिन्न खेलों में जिला स्तरीय विजेता व उपविजेता खिलाडी व राज्य स्तर पर चयनित खिलाडियों का सम्मान किया गया। खिलाड़ियों का फूल मालाओं से व फूल बरसा कर, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया तथा उन्हें उनकी उपलब्धि पर मैडल प्रदान किये। संस्था कर्मियों के साथ साथ हैं खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाडियों व उनके प्रशिक्षकों के जयघोष के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।