Home भारत कुमावत का पैतृक गांव के विद्यालय में अभिनंदन

कुमावत का पैतृक गांव के विद्यालय में अभिनंदन

0
175

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह एसीबीईओ द्वारिका प्रसाद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवरिया परमानंद शर्मा रहे । इस अवसर पर हाल ही में राज्य स्तर पर शिक्षक सम्मान 2021 से सम्मानित सांगरिया के निवासी अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत का विद्यालय परिवार द्वारा साफा, शॉल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाह नौरत मेहरा, कृष्ण कुमार सारड़ीवाल, रामराज कुमावत व सुमित्रा गर्ग को सम्मान पत्र, साफा, शॉल देकर सम्मान किया गया । विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । इस अवसर पर स्थानीय निवासी घीसा लाल कुम्हार, चंद्र प्रकाश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की व ओम प्रकाश वैष्णव ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रदान किया । मंचासीन पदाधिकारियों का पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नौरतमल शर्मा ने साफा बंधवाकर स्वागत किया । मंच संचालन महावीर प्रसाद शर्मा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।