शाहपुरा-राजस्थान ओलपिंक संघ के उपाध्यक्ष अनिल व्यास का शनिवार को शाहपुरा पहुंचने पर जिला तैराकी संघ की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शाहपुरा राजपरिवार के जयसिंह राणावत, जयपुर के अरूण शर्मा तथा जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां की मौजूदगी में आयोजित समारोह में अनिल व्यास का साफा बंधवा व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर राजपरिवार के जयसिंह राणावत के पहली बार स्विमिंग पूल पहुंचने पर उनका भी साफा बंधवा व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। चौधरी राजस्थान तैराकी संघ के भी अध्यक्ष है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।