हनुमानगढ़। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय जु-जुत्सु चौम्पियनशिप में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरान्वित किया। बुधवार को समस्त खिलाड़ियों का अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया ने स्वागत किया। इस मौके पर एडीएम ने समस्त बच्चों का माला पहनाकर आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकानाएं दी। कोच संदीप गुप्ता ने बताया कि 8 वर्षीय में चार्विक वर्मा ने स्वर्ण, 33 किलोभार वर्ग में लक्ष्मी गुप्ता ने स्वर्ण, 25 किलोभार वर्ग में जतिन ने सिल्वर पदक, 40 किलोभार वर्ग में नॉर्थ प्वाईट स्कूल से बराखा व वंश ने सिल्वर, 34 किलोभार वर्ग में अंशिका ने सिल्वर व 40 किलोभार वर्ग में सरस्वती बाल निकेतन स्कूल से जयवीर ने सिल्वर पदक जीता। कोच ने बताया कि विजेता खिलाड़ी जनवरी में कलकता में आयोजित राष्टीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे। इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, कोच संदीप गुप्ता, संतोष वर्मा, भारत भूषण कौशिक व अन्य अभिभावक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।