51 कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का समापन आज

0
179

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा कोटडी उपखंड क्षेत्र के बोरडा पंचायत में शक्तिपीठ माँ झातला माता की ज्योती एवं पिंडी स्थल बोरडा माताजी के स्थान पर महंत रामदास त्यागी के तत्वाधान में 51 कुंण्डीय सप्त दिवसीय 18 मई से 25 मई तक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसका बुधवार को पूर्णाहुति होकर संपन्न होगा। जानकारी के अनुसार बोरडा पंचायत के बोरडा गांव में शाहपुरा खान्या के बालाजी एवं नरसिंह द्वारा के महंत रामदास त्यागी के तत्वाधान में विद्वान पंडितों के साथ 51 कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ आज संपन्न हो जाएगा सप्त दिवसीय कार्यक्रमों में विधिवत गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा का आयोजन हुआ। दसविधि स्नान पंचांग पूजन मंडप प्रवेश देव पूजन आचार्य पूजन के साथ विधिवत अग्नि स्थापना की गई एवं पूर्णाहुति के पश्चात महाआरती एवं पंगत महाप्रसाद का आयोजन किया गया।इस मौके पर 1428 माता के भक्तों ने सहस्त्र चंडी हवन में मां दुर्गा की 14लाख 28हजार आहुतियां मंत्रोचार के साथ विधिवत हवन कुंड में प्रदान की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।