65 वी ब्लॉक स्तरीय कब्बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

0
420

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र के देवरिया ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 17 से 19 अक्टूबर तक चल रही 65वी ब्लॉक स्तरीय कब्बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ.प्रतियोगिता में 17 वर्ष व 19 वर्ष के 283 छात्र प्रतियोगियों ने भाग लिया और कब्बडी प्रतियोगिता में अपना दमखम और अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया।देवरिया निवासी शारीरिक शिक्षक रामलाल गुर्जर ने बताया की प्रतियोगिता में 19 वर्ष के खिलाड़ियों में फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा और महुआ खुर्द के मध्य खेला गया जिसमें बनेड़ा विजय रही वही 17 वर्ष के खिलाड़ियों में फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला और कनेछन खुर्द के मध्य खेला गया जिसमें रायला ने विजय रही तथा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि फुलियाकला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के निजी सचिव देवरिया निवासी शंकर लाल गुर्जर रहे। प्रतियोगिता में विजय रहे छात्रों को मोमेंटो पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया। समारोह में प्रतियोगिता प्रतिनिधि विपिन, सरपंच किस्मत गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष अंजलि गुर्जर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानंद शर्मा,खेल तकनीकी सलाहकार भगवान सिंह राणावत,भामाशाह रामनाथ गुर्जर,रामधन जाट व शारीरिक शिक्षक हीरालाल रैगर,रामलाल गुर्जर,देबीलाला,विमलेश आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।