डिजिटल प्लेटफार्म विभाग जिला कार्यकारिणी का सम्मेलन आयोजित

0
116

हनुमानगढ़। कांग्रेस के जिला सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म विभाग जिला कार्यकारिणी का सम्मेलन जंक्शन स्थित जाट भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विभाग के स्टेट चेयरमैन सुमित भागसरा थे। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के चेयरमैन राज्य मंत्री पवन गोदारा, सोशल मीडिया विभाग के स्टेट कन्वीनर विक्रम स्वामी व जितेंद्र शर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख शबनम गोदारा, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, प्रवीणा मेघवाल, पीसीसी सदस्य प्रेम राज नायक, कमला अठवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुरमीत चंदड़ा ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील बुडानिया ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में वर्तमान समय मे सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म मजबूत पिलर के रूप में उभरा है।  भाजपा की झूठ और फरेब की राजनीति के मुकाबले के लिए कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग को मुस्तैदी से कार्य करना होगा। वक्ताओं ने कहा कि हमारे पास हमारी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित बताने को बहुत कुछ है। सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही तथ्यों से अपडेट रहेंगे तो युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। आज कथित व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर फैलाये जा रहे झूठ से युवा पीढ़ी भ्रमित हो रही है जो चिंताजनक है।

कार्यक्रम में सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील बुडानिया के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों चंद्रकला नायक, उग्रसेन सहू, जेपी भादू ,बूटा सिंह, कुलदीप पूनियां, रविंद्र जाखड़, उग्रसेन भुंकल, विक्रम लदोईया, ओमप्रकाश हिंगड़ा, शहजाद कुरैशी ,अजय ढील, अशफाक जोईया ,कृष्ण पेंटर ,कृष्ण खन्ना , ममता परनामी, भागीरथ स्वामी ,मनीष अरोड़ा, संदीप नुकेरा, अनिल तिवाड़ी, सतवीर बुरड़क ने अतिथियों का समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान राजेंद्र प्रसाद, सरपंच रोहित स्वामी व अनिल कुमार नगराना,रामकुमार गोदारा, गुरसाहब दंदीवाल, रविंद्र गोदारा, रणवीर सिहाग, रविंद्र भोभिया, उस्नाक जंडावाली, उप सरपंच सोनू रामगढिय़ा, पूर्व उप सरपंच बलराज सिंह सतीपुरा, जगदीश भांभू, मुकेश नायक, पवन सिंहमार, प्रभु सहारण सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।