सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स 2025 की परीक्षा का आयोजन

0
21

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली द्वारा सिन्धी लेंग्वेज लर्निंग कोर्स स्कीम के तहत भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के द्वारा सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स परीक्षा-2025 राजस्थान के 26 केन्द्रों पर संपन्न कराई गई ।
हनुमानगढ़ में इस परीक्षा के आयोजन हेतु भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के पदाधिकारी एवं परीक्षा संयोजक मंडल के सदस्य महामंत्री ईश्वर मोरवानी व बीकानेर संभाग प्रभारी मानसिंह मामनानी व पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजान चन्द शिवनानी उपस्थित रहे। जिला परीक्षा प्रभारी घनश्याम दास मेघवानी ने बताया की राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली की ओर से तीन प्रकार के कोर्स करवाए जाते हैं- सिन्धी सर्टिफिकेट कोर्स, सिन्धी डिप्लोमा कोर्स और सिन्धी एडवांस डिप्लोमा कोर्स। जिनकी सिन्धी भाषा अध्ययन केन्द्र पर एक अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तक कक्षाएं नियमित रूप चलाई जा रही थी और निर्धारित पाठ्यक्रम को पूर्ण करवाया गया। आज स्थानीय शिशु शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिन्धी मोहल्ला में इनकी फाइनल परीक्षा हुई जिसमें 280 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया हुआ था जिसमें से 211 बच्चे उपस्थित रहे। सभी परीक्षार्थियों को भारतीय सिंधु सभा एवं पूज्य सिंधी पंचायत हनुमानगढ़ टाउन के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया। इस परीक्षा का अवलोकन पूज्य सिंधी पंचायत व भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियों बालकिशन करमचंदानी, सुनील गंगवानी, प्रदीप ज्ञानानी, मुरलीधर सखीजा, धर्मदास सावलानी, वीरेंद्र कारयानी के साथ-साथ शिक्षामित्र मधु गांधी, करुणा केसवानी, विद्या साखीजा, अंशिका, प्रिया, रीना गेहानी, प्रियांश,रितु खत्री, पूजा बाबानी, चांदनी आसवानी, अशोक खेमनानी, अनिल भगनानी आदि उपस्थित ने सहयोग किया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।