विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया

0
770

हनुमानगढ़ टाउन के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय विद्या भारती में आज 16 संस्कारों में से एक प्रमुख संस्कार विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया, यज्ञ हवन की उपस्थिति में 3 से 5 वर्ष के बालक बालिकाओं का विद्यारंभ संस्कार करवाया गया,शाला प्रधान गंगाधर शर्मा ने बताया कि शिक्षा एक संस्कार है जिसका प्रारम्भ एक पवित्र भावना एवं विधि विधान के साथ उत्सव के रूप में होना चाहिए, भारतीय परंपरा में प्राचीन काल से ही बसंत पंचमी के दिन बालक बालिकाओं का यज्ञ के साथ विद्या आरम्भ संस्कार किया जाता है, उसी कड़ी में आज विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में विद्या मंदिर के पूर्व छात्र नीरज शर्मा एडवोकेट, विनय जैन,मनोज पारीक सहित अनेक अभिभावक जोड़े सहित यज्ञ में बैठे, 71 बालक बालिकाओं का विद्यारंभ संस्कार किया गया |

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..