ह्यूमन एंड चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर निरीक्षण का अभियान चलाया

0
499
हनुमानगढ़।बाल कल्याण समिति, रेलवे पुलिस स्टेशन अधीक्षक व आरपीएफ द्वारा गुरुवार संयुक्त रुप से बचपन बचाओ अभियान के तहत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ह्यूमन एंड चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर निरीक्षण का अभियान चलाया गया ।निरीक्षण के दौरान एक बालक हरियाणा के भिवानी जिले से ट्रेन द्वारा हनुमानगढ़ पहुंच गया था उसको आरपीएफ द्वारा दस्तयाब किया गया बालक बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  बालक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई हुई थी परिजनों से रेलवे पुलिस द्वारा संपर्क किया गया और और बालक के साथ उसके परिजन भी उपस्थित जंक्शन पहुंच गए। बाल कल्याण समिति द्वारा तमाम दस्तावेज की कारवाई करने के उपरांत बालक को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया। समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा व एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि  रेलवे पुलिस और बाल कल्याण समिति बचपन बचाओ अभियान के तहत बच्चों की तस्करी मानव तस्करी को रोकने के लिए सघन निरीक्षण अभियान जारी रखेगी ।इस संबंध में आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर रेलवे में यात्रा करने वाले संदिग्ध लगने वाले बालकों से पूछताछ अभियान जारी रखेगी ताकि किसी भी प्रकार से इन कार्यों को रोका जा सके।उन्होंनेआमजन को भी सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के बालक को किसी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध अवस्था में ले जाया जा रहा तो आरपीएफ को 1908 पर सूचित करे जिससे कि कोई भी बालक मानव तस्करी का शिकार न होने पाए।इस दौरान स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह,रेलवे सुरक्षा बल के सर्किल इंचार्ज उदय सिंह चौहान,एएसआई दयानंद,महिला एएसआई प्रमोद कुमारी आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं