केन्द्रीय मंत्री पासवान के निधन पर शोक जताया

0
252

संवाददाता भीलवाड़ा। दलितों के लोकप्रिय नेता व केन्द्रीय खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछङी जाति अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के आयुष प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक ने कहा है कि पासवान दलितों एवं सर्वहारा समाज के प्रबल पक्षधर थे । पासवान ने दलितों, वंचितों एवं सर्वहारा समाज हेतु संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए कभी भी सत्ता सुख पदलोलुप्ता से समझोता नहीं किया इसीलिए वे वी. पी. सिंह सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहकर भी लोक सभा भवन में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा लगवाने में तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू कराने में अहम् भूमिका निभाई थी। पासवान आपातकाल में सर्वाधिक समय तक जेल में रहने वाले पहले दलित नेता,देश के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले सांसद एवं छ: प्रधानमंत्रीयो के कार्यकाल में केन्द्रीय मंत्री रहने जैसे रिकार्ड धारी दलित नेता थे। पासवान के जाने से दलितों वंचितों एवं सर्वहारा समाज के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।