हनुमानगढ़। सबसे कम उम्र में पंजाब के उभरते सितारे ओर पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाले के मौत पर हनुमानगढ़ जिले के युवाओं ने शोक जताया है। मूसेवाला की आत्मिक शाति के लिए पार्षद संजय सांसी के नेतृत्व में मंगलवार रात आठ बजे काले रिबन लगाकर कैंडल मार्च निकाला गया। वार्ड नंबर 02 नई खुन्जा सांसी समाज डेरे के पीछे स्तिथ कॉलोनी से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होते हुए महाराजा अग्रसेन चौक पर सम्पन हुआ। पार्षद संजय सांसी ने कहा कि सिद्धू मुसेवाले के निधन से जहा पंजाब ने एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक खो दिया है, वहीं एक माँ और बाप ने अपना इकलौता बेटा खो दिया है। इसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सरेआम किसी को भी गोलिया मार देने की घटना यह बात साबित करती है कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। जनता में सरकार के प्रति रोष है। सरकार केवल घोषणाएं न करे बल्कि लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने का काम करे, नहीं तो जनता सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी में कड़ी सजा दे ताकि आगे से कोई भी ऐसा दुसाहस करने की हिम्मत न करे। इस मौके पर मनु बादल साहिल राहुल बसंत विक्की पवन अशोक बलवीर शेखावत कुंदन दीपक मंगत अर्जुन प्रिंस नंदू विशाल विकी राहुल अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।